सुबह से पूरी तरह बंद रहा बाजार जरूरत की सामग्री के लिए जहां-वहां घूमते रहे शहर वासीसुबह से पूरी तरह बंद रहा बाजार जरूरत की सामग्री के लिए जहां-वहां घूमते रहे शहर वासी
हिंदू संगठन सहित भाजपा नेता और आम लोगों की लगी भारी भीड़
प्रदर्शन कर भीड़ ने टायर जलाए, जय जय श्री राम के लगे नारे
सुबह से देर शाम तक बंद रहा बाजार जरूर की सामग्री के लिए परेशान हुए लोग -
सैकड़ो की संख्या में जिले सहित प्रदेश का पुलिस बल नगरीय क्षेत्र में तैनात
जुन्नारदेव ---- नगर के वार्ड क्रमांक 8 में रविवार रात्रि लगभग 10:00 बजे घटित हुई श्री गणेश प्रतिमा तोड़ने की घटना के बाद देर रात्रि तक शहर में तनाव का माहौल रहा इसके बाद पुलिस द्वारा मोर्चा संभालते हुए रात्रि में मामले को जैसे तैसे शांत कराया गया। आरोपी को रात में ही गिरफ्तार कर जिला पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया था। इस दौरान एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कामिनी ठाकुर, एसडीओपी राजेश बंजारा, तहसीलदार राजेंद्र टेकाम, थाना प्रभारी राकेश बघेल उपस्थित रहे और सारे घटनाक्रम को शांत कराया रात्रि में हिंदूवादी संगठनों द्वारा सोमवार को बाजार बैंड का आवाहन किया गया जिसके लिए विधिवत ज्ञापन थाने में सोपा गया सोमवार सुबह से ही पूरा बाजार बंद रहा जहां पर पूरे नगर में एक भी प्रतिष्ठा नहीं खोले गए घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर शैलेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा सोमवार सुबह समूचे जिले सहित प्रदेश का पुलिस बल जुन्नारदेव नगर में भेजा गया लगभग 700 पुलिसकर्मी जुन्नारदेव नगर में जगह-जगह नजर आए।
शहर बना छावनी ----- बिगड़ी व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए समूचे शहर में पुलिस का बल भारी संख्या में तैनात रहा। मुख्य तौर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर भारी पुलिस बल तैनात रहा साथ ही घटनास्थल वार्ड क्रमांक 8 क्षतिग्रस्त मंदिर के पास एवं आरोपी के घर के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। नगर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रही पुलिस की सतर्कता के चलते नगर में कहीं भी किसी भी प्रकार की अपरिय घटना घटित नहीं हुई।
सनातनी महिला बैठी अनशन पर ---- सारे घटनाक्रम के बीच सनातनी महिला श्रीमती परसाई श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर अनशन पर बैठ गई जहां पर आरोपी के मकान पर बुलडोजर की कार्यवाही की मांग सनातनी महिला द्वारा की जा रही थी लगभग 2 से 3 घंटे महिला श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के सामने अनशन पर बैठी रही।
टायर जलाकर भीड़ ने किया प्रदर्शन, जय जय श्री राम के लगे नारे ---- आरोपी पर कार्रवाई के साथ-साथ आरोपी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की मांग उपस्थित भीड़ द्वारा भी की गई इस दौरान लोगों ने टायर जलाकर प्राप्त की निंदा की और आरोपी के घर को जमींदोज किए जाने की मांग भी की गई साथ ही भीड़ में जय जय श्री राम जय जय श्री राम के नारे भी लगाए।
सुबह से देर शाम तक बंद रहा बाजार जरूर की सामग्री के लिए परेशान हुए लोग ----- हिंदू संगठन द्वारा रात्रि में ही बैंड का आवाहन किया गया था जिसके चलते सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को पूरी तरह बंद रखा बंद शत् प्रतिशत सफल रहा जहां पर गली कूचों से लेकर मुख्य मार्केट में एक भी दुकान खुली नहीं दिखी इस दौरान ग्रामीण अंचल से जरूर की सामग्री लेने आए लोग जहां-वहां घूमते नजर आए नगरी क्षेत्र में भी लोगों को आवश्यकताओं की चीजों के लिए योजना पड़ा।
एसपी कलेक्टर पहुंचे जुन्नारदेव थाना स्थिति का लिया जायजा ----- शाम लगभग 5:00 बजे कलेक्टर शैलेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री जुन्नारदेव थाना पहुंचे जहां पर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया देर शाम तक शहर की फिजा शांति प्रिया हो चुकी थी किंतु फिर भी स्थिति ना बिगड़े इसके लिए भारी पुलिस बल जगह तैनात था देर शाम को पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च भी निकाला गया।
जामा मस्जिद कमेटी ने सौपा ज्ञापन की घटना की निंदा ---- जामा मस्जिद कमेटी जुन्नारदेव द्वारा उक्त घटना की निंदा करते हुए अनविभागीय अधिकारी जुन्नारदेव के नाम से जो नाते थाने में ज्ञापन सोपा गया है। ज्ञापन में घटना कार्य करने वाले युवक टॉपिक पिता काशी के द्वारा भगवान श्री गणेश की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अंजाम दिए जाने की बात कही गई है जिसमें समस्त मुस्लिम समाज उक्त की निंदा करता है तथा आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की मांग भी जामा मस्जिद कमेटी द्वारा की गई है। कमेटी ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसा गणित कार्य करने वाले व्यक्ति सांप्रदायिक सद्भाव शांति भंग करने वाले अपराधी पर सख्त कार्यवाही की जाए।