हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री गुरु नानक जी का जन्म उत्सव
प्रभात फेरी, हुआ शबद कीर्तन और बंटा लंगर
जुन्नारदेव से मोनू मालवीय संवाददाता----- नगर में सिख पंथ के संस्थापक सरदार श्री गुनानकजी देव का 555 वा जन्म महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर नगर की श्री गुरुसिंग सभा (गुरुद्वारा) में प्रातःकाल को पाठ की समाप्ति की गई, तत्पश्चात शबद कीर्तन व अरदास हुई। इसके पश्चात गुरु का प्रसाद लंगर का आयोजन गुरुद्वारा में किया गया। हजारों की संख्या में नगर वासियों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर नगर के सिख, पंजाबी व सिंधी समुदाय सहित सनातन धर्म के वरिष्ठ व युवजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
प्रभातफेरी में उमड़े युवा----श्री गुरु नानक जी के जन्मोत्सव के इस अवसर पर श्री गुरु सिंग सभा (गुरुद्वारा) के द्वारा शहर में तीन दिवसीय आयोजन किया गया था। इसमें लगातार तीन दिनों तक प्रातः 5:30 बज़े से शहर में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें भगवान श्री गुरु नानक देव जी का नगर दर्शन कराया गया। जगह-जगह श्री गुरु नानक देव जी का पूजन अर्चन कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रभात फेरी में युवाजनों का उत्साह देखा गया। साथ ही सनातन धर्म के वरिष्ठजन एवं महिलाये इस प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में शामिल रहे थे।

