जुन्नरदेव– अवैध रेत खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए एक संयुक्त अभियान में दो ट्रैक्टरों को रेत ट्राली सहित जब्त कर लिया।यह कार्रवाई थाना प्रभारी राकेश बघेल के नेतृत्व में की गई, जिसमें उपनिरीक्षक मुकेश डोंगरे, आरक्षक अनिल उईके, नायब तहसीलदार राजीव नेमा, पटवारी शत्रुधन कुमरे और अन्य स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टरों को रोका। इन वाहनों से जुड़े दस्तावेज सही नहीं पाए गए, जिसके बाद उन्हें जब्त कर लिया गया।
थाना प्रभारी ने कहा, "अवैध रेत खनन के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"
प्रभाव और चेतावनी:
प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध खनन और परिवहन में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए निगरानी और बढ़ा दी गई है।
सूचना के लिए संपर्क करें:
यदि आपके आसपास कोई अवैध खनन या परिवहन हो रहा है तो इसकी सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन या पुलिस को दें।

