समेकित छात्रवृत्ति योजना के कार्यों में लापरवाही पर कार्रवाई
बालाघाट, 11 दिसंबर 2024
जिले के 21 संकुल प्राचार्यों को समेकित छात्रवृत्ति योजना के तहत मैपिंग, रजिस्ट्रेशन और सेंशन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) श्री ए.के. उपाध्याय ने शोकॉज नोटिस जारी किए हैं। डीईओ ने यह कदम उन कार्यों में संतोषजनक प्रगति न होने के कारण उठाया है।
श्री उपाध्याय ने बताया कि छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों की मैपिंग, रजिस्ट्रेशन और सेंशन कार्यों को 11 दिसंबर 2024 तक पूरा करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन निर्धारित समय सीमा बीतने के बावजूद इन कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई। इसके परिणामस्वरूप जिले की रैंकिंग प्रदेश स्तर पर नीचे चली गई है, और छात्रों को शासन की इस कल्याणकारी योजना का लाभ नहीं मिल सका।
डीईओ ने कहा कि यह लापरवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के उपनियम 3 (1), (2), और (3) का उल्लंघन है। इसलिए संबंधित प्राचार्यों को तीन दिन के भीतर अपना प्रतिउत्तर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है।
नोटिस पाने वाले स्कूल और प्राचार्य
शोकॉज नोटिस प्राप्त करने वाले 21 स्कूलों में शामिल हैं:
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कुंडामोहगांव, किरनापुर
एमएलबी शासकीय कन्या विद्यालय, बालाघाट
शासकीय मल्टीपर्पस हायर सेकेंडरी स्कूल, बालाघाट
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल आलेझरी, हट्टा, मेंडकी, खैरलांजी, बकेरा, चांगोटोला, परसवाड़ा, लामता, रजेगांव, समनापुर, कुम्हारी
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज) किरनापुर
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल वारासिवनी, बिठली
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल (टी. डब्ल्यू) डोरा
हाईस्कूल समनापुर, हाईस्कूल लिंगा और हाईस्कूल पाथरी
डीईओ श्री उपाध्याय ने इन प्राचार्यों को शासन की योजनाओं में लापरवाही से बचने और समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने की चेतावनी दी है।

