इतिहास:सांसद बंटी विवेक साहू
छिन्दवाड़ा। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर रविवार को बिछुआ में संपन्न हुआ जिसमें 663 मरीजों का उपचार कर दवाई वितरित की गई गंभीर बीमारी से पीड़ित 131 मरीजों को रेफर किया गया
शिविर के शुभारंभ पर सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासी भाइयों एवं ग्रामीण के स्वास्थ्य की चिंता कर गांव-गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर सारी सुविधाएं देने का काम किया गया है।
सांसद ने कहा कि अभी तक लगातार 100 स्वास्थ्य शिविर संचालित करने का इतिहास बनने जा रहा है। सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में डॉक्टर और नर्सों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने संकल्प लिया है कि देश की आजादी के 100 वर्ष पुर्ण होने पर सिकल सेल की बीमारियों को समाप्त किया जाएगा।
सांसद ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से आव्हान किया कि वह सिकल सेल की बीमारी को रोकने के लिए आगे आए, जिनके घरों में बच्चों को सिकल सेल की बीमारी होती है उनके परिवार ही जानते हैं कि कितनी तकलीफ से गुजरना पड़ता है, इसकी जांच से बीमारियों को दूर किया जा सकता है। इसलिए टेस्ट कराएं जो मरीज सिकल सेल से पीड़ित हैं उन्हें इलाज की पूरी सुविधा दी जा रही है। सांसद ने बिछुआ में नदी पर विसर्जन घाट बनाने के लिए सांसद निधि से ₹5 लाख की राशि दिए जाने घोषणा की।
स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक रमेश दुबे, विधानसभा प्रभारी लखन वर्मा, मदन राय रामचंद्र बोबडे,बंटी पटेल, चंद्रकुमार( चंदू जैन )दीपक खंडेलवाल,श्रीराम चौरसिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
98 वा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आज धनौरा में
पांढुर्णा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नांदनवाड़ी मंडल के ग्राम धनौरा में आज 98 वा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।

