जुन्नारदेव। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्हानवाड़ा के शिक्षक रविंद्र यदुवंशी का दो माह की कठोर एनसीसी ऑफिसर ट्रेनिंग पूरी करने के बाद विद्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय के स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने उनका सम्मान और अभिनंदन किया।
रविंद्र यदुवंशी ने महाराष्ट्र स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से यह विशेष प्रशिक्षण पूरा किया, जिसके बाद उन्हें एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर (एएनओ) का पद प्राप्त हुआ। उनकी इस उपलब्धि ने विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच गर्व और उत्साह का वातावरण पैदा किया।
विद्यालय प्रांगण में आयोजित स्वागत समारोह में स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन और उनके शुभचिंतकों ने उन्हें उनकी कड़ी मेहनत और सफलता के लिए बधाई दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस मौके पर कहा कि यदुवंशी की यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गौरव की बात है, बल्कि विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

