जुन्नारदेव, 1 दिसंबर 2024।
जनमंगल संस्थान छिंदवाड़ा के तत्वावधान में जुन्नारदेव कॉलेज में बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं के साथ विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वर्ष की थीम "सही रास्ते अपनाएं - मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार" पर आधारित यह कार्यक्रम एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने और भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में छात्रों को एचआईवी के चार प्रमुख कारणों और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही, टीबी और अन्य गंभीर बीमारियों के बारे में भी चर्चा की गई। एचआईवी/एड्स से जुड़े मिथकों को दूर करने और जांच के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया।
इस मौके पर जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक श्री संजय बामने, परामर्शदाता श्री सरजू, गोविंद सर, आयुषी मालवीय और योगिता मैडम उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं के अलावा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भी हिस्सा लिया।कार्यक्रम की संयोजनकर्ता, आस्था खातरकर (ब्लॉक जुन्नारदेव), ने बताया कि इस तरह के आयोजन से युवाओं और आमजन को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक करने में मदद मिलती है और उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदार बनाने का संदेश दिया जा सकता है।

