चांदामेटा। अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता 2024 का भव्य आयोजन रविवार को परासिया विधायक श्री सोहनलाल बाल्मीक जी के नेतृत्व में पंकज स्टेडियम ग्राउंड, चांदामेटा में हुआ। प्रतियोगिता का समापन हनुमान जी की प्रतिमा का पूजन कर किया गया। इस मौके पर देशभर के पहलवानों ने अपने कुश्ती कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग और महिला वर्ग के विभिन्न वजन समूहों में जोरदार मुकाबले हुए। पुरुषों के 97-115 किलोग्राम (सुपर हेवीवेट) वर्ग में बल्लू पहलवान (ग्वालियर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि हरदीप पहलवान (हरियाणा) दूसरे और गौरव पहलवान (दिल्ली) तीसरे स्थान पर रहे।
महिला वर्ग में हरियाणा का दबदबा
महिला वर्ग में भी पहलवानों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 76 किलोग्राम हेवीवेट वर्ग में सोनिया पहलवान (हरियाणा) ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि दूसरे स्थान पर अनुष्का शिवहरे और तीसरे स्थान पर वंशिका पहलवान (दिल्ली) रहीं।
प्रतियोगिता के अन्य प्रमुख परिणाम:
87 किग्रा (पुरुष): विजेता अरविंदर सिंह (दिल्ली)
80 किग्रा (पुरुष): विजेता कुणाल पहलवान (हरियाणा)
70 किग्रा (महिला): विजेता जयश्री वर्मा (खंडवा)
63 किग्रा (महिला): विजेता माही कौशल (भोपाल)
दर्शकों की भारी भीड़:
इस आयोजन में हजारों की संख्या में स्थानीय दर्शकों ने उपस्थिति दर्ज कराई। निर्णायक मंडल में भोपाल, ग्वालियर और अन्य स्थानों के विशेषज्ञ शामिल हुए।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक, मुख्य अतिथि WCL पेंच महाप्रबंधक श्री अनूप हंजूरा, जनपद अध्यक्ष आशा आम्रवंशी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। आयोजकों ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए पहलवानों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

