स्थान: ग्राम पंचायत बर्जर, जिला अलीराजपुर
ग्राम पंचायत बर्जर, जिला अलीराजपुर में तेली राठौर समाज की एक बड़ी बैठक प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष शंकरलाल राठौड़, महिला जिला अध्यक्ष साधना पंचोली, युवा अध्यक्ष गोवर्धनलाल राठौड़ प्रदेश मीडिया प्रभारी गिरधर की लाल साहू सहित समाज के कई प्रतिष्ठित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रमुख निर्णय:
1. 100x100 का प्लॉट स्वीकृति: बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज के लिए 100x100 का प्लॉट ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
2. धर्मशाला, सामुदायिक भवन और छात्रावास के लिए 1 करोड़ रुपए की राशि: मध्य प्रदेश शासन से इस राशि को स्वीकृत कराने का प्रस्ताव रखा गया।
ग्राम पंचायत बर्जर के सरपंच ने तत्परता दिखाते हुए समाज को जमीन उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव पारित किया। यह प्रस्ताव तेलीगानी बोर्ड के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री रवीकरण साहू द्वारा मुख्यमंत्री महोदय तक भेजा गया।
मुख्यमंत्री से सकारात्मक चर्चा:
ग्राम पंचायत और तेली समाज के प्रतिनिधि मंडल ने रिंगर हेलीपैड पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने समाज की मांगों को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही 1 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए। साथ ही, मंदसौर चारभुजा नाथ ट्रस्ट को 27 लाख और नामली ट्रस्ट को 57 लाख रुपए की स्वीकृति भी प्रदान की।
समाज का आभार व्यक्त:
तेली समाज ने मुख्यमंत्री महोदय, तेलीगानी बोर्ड अध्यक्ष रवीकरण साहूजी, ग्राम पंचायत सरपंच, और सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। अखिल भारतीय तेली महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल जी राठौड़ और अन्य सहयोगियों के योगदान की सराहना की गई।
यह बैठक समाज के विकास और एकता को बढ़ावा देने के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

