सौसर। नगर के बस स्टैंड पर नागपुर से छिंदवाड़ा चलने वाली बसों के परिचालकों द्वारा यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार और मनमानी का मामला सामने आया है। क्षेत्रीय विधायक ने आज बस स्टैंड पर पहुँचकर परिचालकों से चर्चा की और उन्हें स्पष्ट संदेश दिया कि यात्रियों के साथ अनुचित व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विधायक ने बताया कि उन्हें लंबे समय से इस समस्या को लेकर शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। विशेष रूप से महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को सीट न दिए जाने और मनमाने ढंग से छिंदवाड़ा तक का किराया वसूलने की घटनाएं सामने आई हैं। हाल ही में ग्राम बोरगांव की एक महिला ने शिकायत की कि उसे और उसके दो वर्षीय बच्चे को बस में सीट नहीं दी गई।
25% सीटें स्थानीय यात्रियों के लिए सुरक्षित करने की मांग
विधायक ने बस संचालकों और परिचालकों से कहा कि सौसर और समीपस्थ ग्रामों के यात्रियों के लिए कम से कम 25% सीटें सुरक्षित की जाएं। इसके साथ ही खड़े होकर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी बस में चढ़ने की अनुमति दी जाए। महिलाओं और बुजुर्गों को प्राथमिकता के आधार पर सीट उपलब्ध कराई जाए।
जल्द होगी बैठक
इस समस्या के निराकरण के लिए थाना प्रभारी सौसर द्वारा परिवहन विभाग और बस संचालकों के साथ एक बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया गया है। इस बैठक में समस्या का स्थायी समाधान निकालने के निर्देश दिए जाएंगे।
विधायक ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर इस तरह का व्यवहार जारी रहता है, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बस संचालकों से मानवता का परिचय देने और यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देने की अपील की है।

