जनपद पंचायत जुन्नारदेव, छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा जिले के जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम तोरणवाड़ी में प्राथमिक शाला से रेलवे स्टेशन तक करीब 400 मीटर सड़क का निर्माण किया गया। लेकिन निर्माण के कुछ ही दिनों में सड़क की खराब हालत ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में बेहद घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, जिससे न केवल सड़क टूट-फूट गई है, बल्कि ग्रामीणों का आवागमन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित अधिकारियों और पंचायत सचिव ने इस काम में लापरवाही बरती है। मामला जब ग्रामवासियों की ओर से जिला पंचायत के अधिकारियों और सीएम हेल्पलाइन पर उठाया गया, तो जांच में भी निर्माण कार्य को मानकों से घटिया पाया गया। बावजूद इसके दोषियों के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
गांव के नागरिकों ने एक लिखित शिकायत में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस पत्र पर ग्रामवासियों के हस्ताक्षर और समर्थन साफ तौर पर दिखाते हैं कि लोग इस मुद्दे को लेकर बेहद नाराज हैं। ग्रामीणों ने जनपद पंचायत से अनुरोध किया है कि सड़क निर्माण का पुनर्निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया जाए ताकि गांव के लोगों को आने-जाने में सुविधा हो सके।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री को भी पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।
मांगें:
1. घटिया निर्माण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और पंचायत सचिव के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई।
2. सड़क का पुनर्निर्माण मानकों के अनुरूप कराया जाए।
ग्रामीणों की इस सामूहिक आवाज को शासन और प्रशासन कब तक सुनता है, यह देखना बाकी है।

