कोयलांचल क्षेत्र में बंद पड़ी कोयला खदानों को चालू करने की मांग
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा सांसद श्री बंटी विवेक साहू के नेतृत्व में कोयलांचल क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छिंदवाड़ा जिले में बंद पड़ी कोयला खदानों को पुनः प्रारंभ करने और नई खदानों को मंजूरी दिलाने का अनुरोध किया।
सांसद बंटी विवेक साहू ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (पेंच एवं कन्हान एरिया) के अंतर्गत आने वाली कई कोयला खदानें बंद पड़ी हैं, जबकि उनमें अभी भी पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध है। इन खदानों को पुनः चालू करना जिले की अर्थव्यवस्था, व्यापार और रोजगार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। सांसद ने कहा कि जिले की कोयला खदानें विद्युत परियोजनाओं को कोयला उपलब्ध कराती हैं और इससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलता है।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जिले की जनता और जनप्रतिनिधियों द्वारा लंबे समय से इन खदानों को प्रारंभ कराने की मांग की जा रही है। विगत दिनों इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आश्वासन भी दिया गया था। सांसद ने केंद्रीय मंत्री से इन प्रस्तावित कोयला खदान परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृत कराने की मांग की।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक नत्थन शाह, भाजपा नेत्री श्रीमती ज्योति डेहरिया, उपाध्यक्ष श्री नारायण साराटकर, महामंत्री श्री तेज प्रताप शाही, कार्यकारी अध्यक्ष श्री कुंवर सिंह, श्री भुवनेश्वर यदुवंशी, भारतीय मजदूर संघ के मंत्री श्री मोहित नामदेव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस मुलाकात के बाद स्थानीय जनता को उम्मीद है कि खदानों के पुनः प्रारंभ होने से जिले के विकास को नई गति मिलेगी।

