थाना दमुआ, जिला छिंदवाड़ा
दमुआ पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 141.12 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनकी कार को भी जब्त किया गया है।
संक्षिप्त विवरण:
पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, और एसडीओपी जुन्नारदेव के निर्देशन में थाना प्रभारी दमुआ और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की। दमुआ-सारणी रोड पर पेट्रोल पंप के सामने वाहन चेकिंग के दौरान यह सफलता हासिल हुई।
पुलिस ने सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट कार (क्रमांक MP-28-CA-1138) से 16 पेटियों में रखी कुल 141.12 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। इस शराब की अनुमानित कीमत ₹1,49,520 बताई गई है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. रंजीत वर्मा (34 वर्ष) पिता स्व. दशरथ वर्मा, निवासी सुकलू ढ़ाना, थाना कुण्डीपुरा, छिंदवाड़ा।
2. राहुल सेन (32 वर्ष) पिता बाबूलाल सेन (बंदेवार), निवासी सुकलू ढ़ाना, थाना कुण्डीपुरा, छिंदवाड़ा।
दोनों आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
बरामद संपत्ति:
1. एक सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट कार (MP-28-CA-1138)।
2. 141.12 लीटर अंग्रेजी शराब, जिसकी कीमत ₹1,49,520 आंकी गई है।
पुलिस टीम का योगदान:
थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार धुर्वे, उपनिरीक्षक तरूण सिंह मरकाम और रामनारायण दाहिया, प्र.आर. महेंद्र कुमार, लक्ष्मण पोरते, संतोष पटले, विपिन कमरे, राघवेंद्र और सैनिक अस्फाक खान की टीम ने इस कार्रवाई को सफल बनाया।
पुलिस का संदेश:
थाना दमुआ पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी को रोकने के लिए उनका अभियान लगातार जारी रहेगा। जनता से भी अपील की गई है कि वे ऐसी गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें।

