दिनांक 22/12/2024 दिन रविवार राधा कृष्ण मंदिर जुन्नारदेव में यदुवंशी समाज की बैठक का आयोजन किया गया ।
जिस में मुख्य विषय श्री राधा कृष्ण मंदिर निर्माण कार्य के साथ साथ युवा संगठन ब्लॉक कार्यकारणी विस्तार का रहा।
बैठक में यदुवंशी समाज के वरिष्ठ और युवा वर्ग अलग अलग क्षेत्र से बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । बैठक में यदुवंशी समाज द्वारा पूर्व से चले आ रहे कार्यक्रमो के बारे में विस्तार से चर्चा कर आगामी मंदिर निर्माण, संगठन विस्तार , जिला कार्यकारणी विस्तार, के साथ अन्य विषय पर सभी ने बारी बारी से अपने अपने मत रखे।
बैठक को संबोधित करते हुए सामाजिक वरिष्ठ के द्वारा सामाजिक संगठन को किस प्रकार संचालित किया जाए इसकी संपूर्ण जानकारी युवा वर्ग के बीच सभी ने बारी बारी से प्रस्तुत की। नई कार्यकारिणी की रूपरेखा पूर्व से ही तैयार की गई थी। जिस आधार पर कार्यकारिणी में निम्न पद का गठन किया गया। कार्यकारिणी विस्तार से पहले उपस्थित उम्मीदवारों ने बारी बारी से सामाजिक विस्तार हेतु अपने विचार सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके पश्चात सभी उपस्थित वरिष्ठ और युवा वर्ग के विचार परामर्श के पश्चात ब्लॉक कार्यकारिणी विस्तार में संगठन जुन्नारदेव के ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में सिकलचंद यदुवंशी (तेलीवट) इसी के साथ ब्लॉक महामंत्री ललित यदुवंशी (बरेलीपार)के पद की नियुक्ति की गई।
बैठक में सामाजिक वरिष्ठ में मंदिर समिति अध्यक्ष सुरेश पटेल , सचिव अशोक पटेल , दर्शन पटेल , छोटेलाल पटेल , रामप्रसाद पटेल (शिक्षक), सीपत राम पटेल , राजू नंदवंशी , मंगलू पटेल , अशोक पटेल, गोकुल यदुवंशी, बंटी बाबा यदुवंशी, धनीराम बाबा यदुवंशी,खुसाल पटेल राजेश यदुवंशी, मुकेश यदुवंशी , नीरज यदुवंशी , राधेश्याम यदुवंशी, मुकेश यदुवंशी, जगन्नाथ यदुवंशी , दीपक यदुवंशी, मुरारी यदुवंशी , पप्पू यदुवंशी , विजय यदुवंशी, विजय यदुवंशी , गजानंद यदुवंशी , दिनेश यदुवंशी,संदीप यदुवंशी , गणेश यदुवंशी , गनपत यदुवंशी, गज्जू यदुवंशी, रोहन यदुवंशी, रम्मी यदुवंशी, सतीश यदुवंशी , सहित अन्य दूर दूर से आए सामाजिक युवा वर्ग उपस्थित रहे।

