13 सामुदायिक भवन की स्वीकृति मिली।
जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता छिन्दवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासो से छिन्दवाड़ा जिले में ग्राम पंचायतो में 2 करोड़ 95 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई हैं। सांसद साहू ने सामुदायिक भवन की स्वीकृति प्रदान किये जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी, एवं पंचायत एवं ग्रामिण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का आभार व्यकत किया है। जिन पंचायतों में राशि की स्वीकृति प्राप्त हुई हैं। उनमें जनपद पंचायत जामई की ग्राम पंचायत नवेगांव मकरिया के ग्राम पलखाडा में सामुदायिक भवन 25 लाख, जनपद पंचायत परासिया की ग्राम पंचायत झुर्रेमाल के ग्राम माथनी में सामुदायिक भवन 25 लाख, जनपद पंचायत परासिया की ग्राम पंचायत जमुनिया पठार के ग्राम पायली में सामुदायिक भवन 25 लाख, जनपद पंचायत परासिया की ग्राम पंचायत कोहका के ग्राम कोहका में सामुदायिक भवन 25 लाख, जनपद पंचायत मोहखेड़ की ग्राम पंचायत बीसापुर कलां के ग्राम बीसापुर कलां में सामुदायिक भवन 25 लाख, जनपद पंचायत परासिया की ग्राम पंचायत छिन्दा के ग्राम छिन्दा में सामुदायिक भवन 25 लाख, जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत हनोतिया के ग्राम हनोतिया में सामुदायिक भवन 25 लाख, जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत खारी के ग्राम खारी में सामुदायिक भवन 25 लाख, जनपद पंचायत चौरई की ग्राम पंचायत धनौरा के ग्राम धनौरा में सामुदायिक भवन 25 लाख, जनपद पंचायत अमरवाड़ा की ग्राम पंचायत पलनिया के ग्राम पलनिया में सामुदायिक भवन 15 लाख, जनपद पंचायत अमरवाड़ा की ग्राम पंचायत खामीहीरा के ग्राम खामीहीरा में सामुदायिक भवन 15 लाख, जनपद पंचायत अमरवाड़ा की ग्राम पंचायत गुरैया के ग्राम गुरैया में सामुदायिक भवन 15 लाख, जनपद पंचायत अमरवाड़ा की ग्राम पंचायत खकराचौरई के ग्राम पिंडरई डबीर में सामुदायिक भवन 25 लाख।

