अस्पताल व टाटरवाड़ा मार्ग की रेलवे पुलिया का होगा नवनिर्माण
भाजपा सरकार ने दी नई सौगात
नपा अध्यक्ष व मंडल भाजपा अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन
जुन्नारदेव:
नगर की बहुप्रतीक्षित समस्या का समाधान आखिरकार आज हो ही गया। नगर से अस्पताल, सब्जी मंडी, पंचशील कॉलोनी और टाटरवाड़ा मार्ग पर स्थित रेलवे की प्राचीन पुलिया का नवनिर्माण तय हो गया है। इस पुलिया के निर्माण से आमजन और मरीजों की कई वर्षों से चली आ रही समस्याएं समाप्त होंगी।
बारिश के मौसम में पुलिया पर पानी भर जाने से अस्पताल, सब्जी मंडी और टाटरवाड़ा जैसे क्षेत्रों में पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब भाजपा सरकार ने ₹3.35 करोड़ की लागत से इस पुलिया और रिटर्निंग वॉल का निर्माण कराने का निर्णय लिया है, जिससे आमजन को स्थायी समाधान मिल सके। पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने के साथ-साथ बेहतर आवागमन के लिए रिटर्निंग वॉल का निर्माण भी किया जाएगा।
भूमि पूजन का आयोजन
गुरुवार सुबह भाजपा के नगर अध्यक्ष रमेश सालोडे और मंडल अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी ने पुलिया के नवनिर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस मौके पर जिला मंत्री दर्शन मिगलानी, पूर्व विधायक नथन शाह कावरेती, वरिष्ठ नेता अमरदीप राय, नपा उपाध्यक्ष सोनिया कुमरे, विष्णु शर्मा, शरद कुरोलिया, और अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।
30 लाख की स्ट्रीट लाइट से पुल होगा जगमग
इस पुलिया के निर्माण के साथ-साथ उड़ान पुल पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए ₹30 लाख की अतिरिक्त राशि आवंटित की गई है। इससे पुल और मार्ग पर रोशनी की बेहतर व्यवस्था हो सकेगी, जिससे यात्रियों को सुविधा होगी।
नगर के विकास में यह कदम महत्वपूर्ण साबित होगा और आमजन को राहत प्रदान करेगा।
दौरान जिला मंत्री दर्शन मिगलानी, पूर्व विधायक नथन शाह कावरेती,भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरदीप राय, नपा उपाध्यक्ष सोनिया कुमरे, वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु शर्मा,अनिरुद्ध चटर्जी,शरद कुरोलिया,भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला मंत्री अमन सोनी,महेंद्र सूर्यवंशी, मनोहर चौकसे,देवेंद्र टांडेकर,विजय पाल,पवन टांडेकर सहित नपा के पार्षद गण सभापति राजेंद्र सूर्यवंशी, अपील समिति सदस्य संजय जैन,सीमा चौरसिया,प्रमोद बंदेवार, उर्मिला आम्रवंशी, अमित यादव शाहिद अन्य भाजपाजन उपस्थित थे।

