शासकीय लाल बहादूर शास्त्री स्कूल एवं आंगनवाडी केन्द्र मरम्मत के लिए लिखा पत्र
जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता जुन्नारदेव -: रेलवे कॉलोनी में स्थित शासकीय लाल बहादुर स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र भवन की रिपेयरिंग के लिए वार्ड पार्षद ने रेल विभाग एवं स्थानीय प्रशासन को पत्र लिखा। रेल विभाग द्वारा अपने कर्मचारियों के बालक बालिकाओं की शिक्षा के लिए रेलवे इंस्टिट्यूट में 1970 से स्कूल भवन आवंटित किया है। जो वर्तमान में अत्यधिक जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच चुका है। जिसकी मरम्मत कराने के लिए वार्ड पार्षद संजय जैन ने रेल विभाग सहित स्थानीय प्रशासन को पत्र लिखकर भवन रिपेयरिंग की मांग की है। अपने पत्र में पार्षद जैन ने उल्लेख किया कि वार्ड नंबर 11 में आंगनवाडी केन्द्र जो कि लाल बहादूर शास्त्री प्राथमिक शाला जुन्नारदेव के एक भाग में संचालित है। जिसमें वार्ड क्र 11 के बच्चों को आंगनवाडी केन्द्र में शासन की योजनाओं का लाभ प्रदाय किया जाता है । जिसमें रेल्वे कर्मचारियों के परिवार एवं बच्चो को महिला एवं बाल विकास म०प्र० भोपाल की योजना से संबधित लाभांवित किया जाता है ।जिसमे संचालित भवन जो जर्जर अवस्था में होने के कारण लाल बहादूर स्कूल में आंगनवाडी केन्द्र संचालित किये जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एवं दुर्घटना से बचाव की स्थिति को दृष्टीगत रखते हुए आपसे अनुरोध है आपके विभाग अंतर्गत वार्ड नंबर 11 मे रिक्त रेलवे क्वाटर (भवन) को अस्थाई रूप से आंगनवाडी केन्द्र संचालन हेतु रिक्त भवन क्वाटर उपलब्ध कराये जाने का कष्ट करें। जिससे की बिना किसी परेशानी के आंगनवाडी सुचारू रूप से संचालन किया जा सकें ।
लाल बहादूर शास्त्री प्राथमिक शाला भवन की बिल्डींग कई वर्ष पुरानी है। जो वर्तमान स्थिति काफी जर्जर एंव जीर्ण स्थिति में है।जिसमें नगरीय क्षेत्र के परिवारों के बच्चो एंव रेल्वे विभाग में कार्यरत कर्मचारियो के बच्चो के द्वारा शिक्षा प्राप्त की जा रही है। उक्त भवन वर्तमान में स्कूल में संचालित किया जा रहा है। जिसमे कभी भी कोई दुर्घटना घटित ना हो सके ऐसी स्थिति को दृष्टीगत रखते हुए आपसे अनुरोध है कि लालबहादूर शास्त्री स्कूल का भवन आपकी संस्था के अधीन होने से उक्त भवन का सुधार/मरम्मत कार्य आवश्यक है। जिससे की सुव्यवस्थित भवन में शाला का संचालन सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।

