छिंदवाड़ा,/जय भीम सेना सामाजिक संगठन ने आज अंबेडकर तिराहा, परासिया रोड, छिंदवाड़ा पर भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस मनाते हुए भीमा कोरेगांव में शहीद हुए भीम सैनिकों और झारखंड के खरसावा में शहीद हुए आदिवासियों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
संगठन ने बताया कि 1 जनवरी 1818 को ईस्ट इंडिया कंपनी और पेशवाओं के बीच हुए युद्ध में दलित महार रेजिमेंट ने अन्याय, जातिवाद और शोषण के खिलाफ लड़ते हुए बलिदान दिया था। यह लड़ाई स्वाभिमान और सम्मान की थी, जिसे आज पूरे देश में याद किया जाता है।
इसी तरह, 1 जनवरी 1948 को खरसावा, झारखंड में सरायकेला और खरसावा रियासत के उड़ीसा में विलय के खिलाफ हुए आंदोलन में आदिवासी समाज ने अलग झारखंड राज्य की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। उड़ीसा पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में सैकड़ों आदिवासी शहीद हो गए। जय भीम सेना ने इन सभी वीर शहीदों को आदरांजलि दी।
इस अवसर पर संगठन के प्रमुख सदस्य, जिनमें शिवम् पहाड़े, राजकुमार खड़से, मोहरू पटेल, एस.बी. सोनटक्के, एस.एल. बारमोटे, ओमकार चौहान, पप्पू मंडराह, मदन बड़खाने, रंजीत रविकर, अमन जाम्बोलकर, जगदेव उइके, आरिफ खान, दिनेश युवनाती, संजय बाक्सर, संजय विश्वकर्मा, देवेन्द्र खांडेकर आदि शामिल थे, उपस्थित रहे।

