थाना उमरेठ, (मध्य प्रदेश पुलिस जिला छिंदवाड़ा)
ग्राम बीजकवाड़ा में पुलिस ने एक मारुती वैगनार कार सहित 12 नग कार्टूनों में भरी 92 लीटर 325 एमएल अंग्रेजी शराब, कुल कीमत ₹5,05,515 जप्त की।
पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री अजय पांडे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ए.पी. सिंह के निर्देशन में नव वर्ष के दौरान अवैध शराब तस्करी एवं परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत अनु. अधि. पुलिस परासिया श्री जितेंद्र सिंह जाट के नेतृत्व में थाना प्रभारी उमरेठ निरी. विजय राव माहोरे और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की।
घटना का विवरण:
दिनांक 01.01.2025 को थाना प्रभारी निरी. विजय राव माहोरे अपनी टीम के साथ नव वर्ष के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था और कस्बा पेट्रोलिंग कर रहे थे। महाराष्ट्रा बैंक तिराहा पर एक सफेद मारुती सुजुकी वैगनार कार (नंबर MP 36 C 3956) आती हुई दिखी। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने गाड़ी को कचराम की ओर भगाने का प्रयास किया।
पुलिस ने तत्काल थाना मोबाइल और डायल 100 की मदद से पीछा किया। ग्राम बीजकवाड़ा में माता मंदिर के पास चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। मौके पर गवाहों को बुलाकर कार की तलाशी ली गई, जिसमें डिग्गी और सीट के बीच से 12 खाकी रंग के कार्टूनों में 92 लीटर 325 एमएल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
इस मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 01/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
जप्त की गई संपत्ति:
1. एक सफेद रंग की मारुती सुजुकी वैगनार कार (नंबर MP 36 C 3956) - ₹4,00,000
2. 12 कार्टूनों में भरी 92 लीटर 325 एमएल अंग्रेजी शराब - ₹1,05,515
सराहनीय भूमिका:
निरी. विजय राव माहोरे, उनि. अनिल कुमार उइके, उनि. अंजना मरावी, सउनि. नितेश ठाकुर, सउनि. गोपाल सिंह ठाकुर, प्र.आर. नारायण उइके, प्र.आर. मधु प्रसाद कुलस्ते, आर. हरिश्चंद्र यादव, आर. हितेंद्र युवने, आर. सनत तिवारी, चा.आर. प्रवीण सिंह, और डायल 100 पायलट राजू पवार ने इस कार्रवाई में विशेष भूमिका निभाई।

