छिंदवाड़ा (नवेगांव), 18 जनवरी 2025
जिला छिंदवाड़ा पुलिस ने जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने वाले विक्रम उर्फ बुद्धूलाल सतवंशी (उम्र 42 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अजय पांडे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ए. पी. सिंह के निर्देशन में की गई। आरोपी को नवेगांव रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध गतिविधियों के दौरान पकड़ा गया।
जिला बदर आदेश का उल्लंघन
विक्रम सतवंशी, जो बाजार चौक बदनूर, नवेगांव का निवासी है, पर छिंदवाड़ा और बैतूल जिलों में कुल 7 अपराध दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, एक्सीडेंट और नाबालिग से छेड़छाड़ जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। आरोपी के समाज विरोधी गतिविधियों के कारण छिंदवाड़ा जिला दंडाधिकारी ने 25 नवंबर 2024 को आदेश जारी कर उसे छिंदवाड़ा और समीपवर्ती जिलों (सिवनी, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, बैतूल, पांढुर्णा) से 6 माह के लिए निष्कासित किया था।
आदेश की तामीली 25 दिसंबर 2024 को कराई गई और आरोपी को जबलपुर जिले के गोरखपुर थाना क्षेत्र में भेजा गया। इसके बावजूद, 17 जनवरी 2025 को वह नवेगांव रेलवे स्टेशन के पास घूमते हुए पाया गया, जहां वह लोगों को डराने-धमकाने और विवाद कर रहा था।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी श्री राजेश साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने की कोई अनुमति नहीं पाई गई।
कानूनी कार्रवाई
आरोपी विक्रम सतवंशी के खिलाफ धारा 14, 15 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 और 223 BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जिला जेल छिंदवाड़ा भेज दिया गया।
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश साहू, सहायक उपनिरीक्षक लखनलाल सरयाम, प्रधान आरक्षक शिवनाथ कालभोर, और आरक्षक श्यामलाल व सोनू वरकड़े ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संदेश
सक्रिय पुलिस और सतर्क नागरिकों की मदद से अपराधियों पर लगाम लगाकर सुरक्षित समाज की स्थापना हो रही है।

