जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता सच की आंखें न्यूज़ छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश में पत्रकारों पर बढ़ते हमले, झूठे मुकदमे और असुरक्षा की भावना के खिलाफ मध्यप्रदेश मीडिया संगठन के नेतृत्व में आंदोलन तेज हो गया है। नरसिंहपुर में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने की मांग को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की गई है। आंदोलन में प्रदेशभर के पत्रकारों और संगठनों ने एकजुटता दिखाते हुए शासन-प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।
धरना स्थल पर जुटे वरिष्ठ पत्रकार और संगठन के पदाधिकारी
प्रदेश अध्यक्ष गया प्रसाद सोनी और महासचिव यूनुस कुरैशी के निर्देश पर आंदोलन का नेतृत्व किया जा रहा है। नरसिंहपुर के धरना स्थल पर छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष मनेश साहू, सिवनी जिला अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, महिला जिला अध्यक्ष अंकिता शर्मा (छिंदवाड़ा), और नरसिंहपुर महिला जिला अध्यक्ष रोशनी विश्वकर्मा के साथ बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सोनी, संभागीय संरक्षक केसरी सराठे, और अन्य पदाधिकारी भी धरने में शामिल हुए।
पत्रकारों की प्रमुख मांगें
1. झूठे मुकदमों पर रोक: पत्रकारों के खिलाफ बिना जांच के झूठे मुकदमे दर्ज न किए जाएं।
2. सुरक्षा कानून लागू हो: पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाया जाए।
3. शासन की गारंटी: प्रशासन पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का ठोस प्रबंध करे।
व्यापक आंदोलन की चेतावनी
प्रदेश अध्यक्ष गया प्रसाद सोनी ने चेतावनी दी कि अगर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं किया गया, तो यह आंदोलन प्रदेशव्यापी रूप लेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे और यह तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार ठोस कदम नहीं उठाती।
छिंदवाड़ा के अध्यक्ष ने किया समर्थन का आह्वान
छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष मनेश साहू ने सभी पत्रकारों को इस आंदोलन में भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि पत्रकार अपने अधिकारों और सुरक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करें।
संगठन की सक्रिय भागीदारी
धरने में भाग लेने वाले प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य:
महिला जिला अध्यक्ष: अंकिता शर्मा (छिंदवाड़ा), रोशनी विश्वकर्मा (नरसिंहपुर)
संभागीय संरक्षक: केसरी सराठे
संपादक: केसरी सराठे
नगर अध्यक्ष (छिंदवाड़ा): सुशील विश्वकर्मा
ब्लॉक और तहसील पदाधिकारी: अर्जुन मरपे, हरि ओम नेमा, मुरलीधर दुबे, नरेंद्र श्रीवास्तव, मोनू रजक
समाजसेवियों का समर्थन
इस आंदोलन को स्थानीय समाजसेवियों और अन्य संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है।
समाजसेवी: अनिल शर्मा
मीडिया संगठन सदस्य: संदीप कुमार जायसवाल, बीरन डोंगरे
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज
इस आंदोलन के माध्यम से पत्रकारों ने स्पष्ट कर दिया है कि वे अपनी सुरक्षा और सम्मान के लिए लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। अगर उनकी मांगों को अनसुना किया गया, तो यह आंदोलन पूरे प्रदेश में व्यापक रूप लेगा।
मध्यप्रदेश मीडिया संगठन ने यह भी कहा कि यह संघर्ष लोकतंत्र और सत्य की रक्षा के लिए है। पत्रकारों ने एकजुटता और हिम्मत के साथ इस लड़ाई को अंजाम तक ले जाने की कसम खाई है।

