बिछुआ। ग्राम पंचायत थोटामाल के निवासियों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। जनपद पंचायत बिछुआ अंतर्गत थोटामाल में पक्की नाली निर्माण के लिए जनपद सदस्य कमला/बलवीर डेहरिया जी ने अपनी जनपद निधि से लगभग 3.70 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से गांव में पक्की नाली का निर्माण कराया जाएगा, जिससे जल निकासी की समस्या का समाधान होगा।
ग्रामीणों की लंबे समय से मांग थी कि टोले और मोहल्लों में जल निकासी की उचित व्यवस्था हो, जिसे क्षेत्रीय जनपद सदस्य ने गंभीरता से लेते हुए नाली निर्माण के लिए धनराशि प्रदान की। इस कार्य का भूमिपूजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
भूमिपूजन कार्यक्रम में चौरई विधानसभा प्रभारी लखन कुमार वर्मा, सरपंच लखन धुर्वे, जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष रामसिंग पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवराम चौरसिया, और अन्य प्रमुख व्यक्तित्व मौजूद रहे। इनके अलावा, अंगद पटेल, मारुति कोचे, विजेंद्र भैया, गुड्डा पटेल, सरोज जंघेला, भरत धावड़े, दिनेश साहू, रामकुमार वर्मा, संतोष भलावी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे।
ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए जनपद सदस्य कमला/बलवीर डेहरिया का दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस पक्की नाली निर्माण से क्षेत्र के विकास में बड़ा बदलाव आएगा और जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। इस कार्य से ग्रामीणों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

