जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
परासिया वेकोलि पेंच क्षेत्र की कोल इंडिया स्तर पर ऐतिहासिक जीत बनाया नया कीर्तिमान हाल ही में ECL द्वारा आयोजित कोल इंडिया इंटर कंपनी कल्चरल मीट 2024-25 आसनसोल के रविंद्र भवन बेस्ट बंगाल में संपन्न हुआ । इस प्रतियोगिता में कोल इंडिया की 10 कंपनी के कलाकारों ने हिस्सा लिया । WCL ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुल 12 पुरस्कारों को प्राप्त कर, कीर्तिमान स्थापित किया. पुरस्कार प्राप्त विजितेओं तथा उनकी टीमों ने WCL के निदेशक (वित्त तथा कार्मिक) बिक्रम घोष के साथ बेकोली मुख्यालय में, प्राप्त पुरस्कारों के साथ मुलाक़ात की. इस अवसर पर घोष ने WCL का नाम कोल इंडिया स्तर पर रौशन करने के लिए, सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई दी तथा भविष्य में भी और भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी ।
पेंच क्षेत्र के कलाकारों ने कव्वाली ,लोक नृत्य और बैंजो में अपना हुनर दिखाते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया है । आज पेंच क्षेत्र के कलाकारों ने प्राप्त पुरुषकारों के साथ पेंच क्षेत्र के मुखिया अनूप हंजूरा , क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी ऐ. टी. देवईया, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री वाय. शशिधर , वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक (प्रशासन) एस.पी.सर्वानन , अचल कुमार मिश्रा उपक्षेत्रीय प्रबंधक न्यूटन इकलेहरा श्याम कुमार डेहरिया कार्मिक प्रबंधक , क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य मंगेश मुंदरेकर तिरुमल राव से सदीक्षा भेंट की । पेंच क्षेत्र के कलाकारों की इस सफलता पर सभी ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है ।
पेंच क्षेत्र के कलाकारों की इस ऐतिहासिक सफलता ने वेकोलि को संपूर्ण कोल इंडिया में उपविजेता के खिताब से गौरांवित किया है ।
उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता के दौरान पेंच क्षेत्र की कव्वाली टीम के दुर्गा कश्यप, दिलीप पंद्राम, रमेश पटेल , विशाल सिंह राजपूत, योगेश साहू ,विनोद मंडलोई, विनोद कोचे, राजेश नाग , लोक नृत्य टीम से विजय , रामसिंह ,राहुल बिरहा , अभिनंदन, लाखन , फदाली , रंगलाल , गोलू उइके, एवम बैंजो में विशाल सिंह राजपूत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपनी जीत को क्षेत्र के लिए सुनिश्चित किया । सहयोगी साथी मोहन सिंह ठाकुर, अनूप तायवाड़े, रघुनंदन शर्मा ने सहभागी रहते हुए टीम को जीत के लिए प्रेरित किया । पेंच क्षेत्र की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर क्षेत्र के सभी कला प्रेमी और नागरिकों ने बधाई प्रेषित की है ।

