शिक्षा का स्तर उत्तम पाए जाने पर कलेक्टर ने निरीक्षण पंजी में दिया रिमार्क
कलेक्टर श्री सिंह ने किया प्राथमिक शाला बिलावरखुर्द का आकस्मिक निरीक्षण =थैंक्स टू टीचर्स "
छिंदवाड़ा / कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह ने आज सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार के साथ जिले के अनुविभाग जुन्नारदेव के भ्रमण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षा 1 से लेकर 5 तक के बच्चों की कक्षाओं में पहुंचकर उन्हें पढ़ाये जा रहे विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे। हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा के ज्ञान का भी परीक्षण किया। इस दौरान बच्चों की शिक्षा का स्तर उत्तम पाया गया, जिसके लिए कलेक्टर श्री सिंह ने खुशी और संतोष जाहिर करते हुए मौके पर उपस्थित शिक्षका श्रीमती आरती इवनाती की सराहना की। शाला में एक और शिक्षिका पदस्थ हैं, जो आज अनुमति उपरांत आकस्मिक अवकाश पर थीं। बच्चों को हिंदी के साथ ही अंग्रेजी भाषा के पाठ्यक्रम का भी ज्ञान होने पर कलेक्टर ने दोनों शिक्षकों द्वारा की जा रही मेहनत की प्रशंसा की और इसी तरह लगन से अध्यापन कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने निरीक्षण पंजी में "थैंक्स टू टीचर्स" रिमार्क दिया।
निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार और एसडीएम जुन्नारदेव सुश्री कामिनी ठाकुर ने भी अलग - अलग कक्षाओं के बच्चों के भाषा ज्ञान को परखा। शाला के निरीक्षण के बाद मध्याह्न भोजन के किचेन शेड और भंडार कक्ष का भी निरीक्षण किया। जहां भी स्थिति संतोषजनक पाई गई। इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम खमराकलां में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया, जिसमें दरवाजा न लगा होने और फिनिशिंग कार्य अधूरा पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और शीघ्र गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत सुश्री रश्मि चौहान और पंचायत का स्थानीय अमला भी मौजूद था।