छिंदवाड़ा। त्रिशक्ति राष्ट्रीय मंच द्वारा मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भव्य हल्दी-कुमकुम समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीतांबरा शक्ति पीठ गुरैया से परम पूज्य माया भार्गव जी एवं छिंदवाड़ा के सांसद बंटी विवेक साहू जी की धर्मपत्नी शालिनी साहू जी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
दीप प्रज्ज्वलन से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद उपस्थित सभी महिलाओं को हल्दी-कुमकुम लगाकर चूड़ी, सिंदूर एवं उपहार वितरित किए गए। महिलाओं ने अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए मंगलकामना करते हुए सुंदर उखानों और शायरियों के माध्यम से पति का नाम लिया। साथ ही मनोरंजक गेम, भजन संध्या एवं शानदार नृत्य का भी आयोजन किया गया, जिससे पूरे माहौल में उल्लास और उत्साह भर गया।
माताजी से लिया आशीर्वाद
समारोह में सभी बहनों ने परम पूज्य माता जी से हल्दी-कुमकुम एवं चूड़ियाँ लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर शालिनी साहू जी ने त्रिशक्ति मंच के कार्यों की सराहना की और भविष्य में होने वाले आयोजनों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही।
संरक्षक एवं आयोजकों का विशेष योगदान
कार्यक्रम की संरक्षक अनीता तिवारी एवं संस्थापिका शरद मिश्रा ने सभी आगंतुक बहनों का आभार व्यक्त किया और आयोजन की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद किया।
इन महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से माया भार्गव (गुरैया), शालिनी विवेक साहू, अनीता तिवारी, शरद मिश्रा, वर्षा मुंजाल, रजनी तिवारी, दीप्ति पाठक, कामनी चंदेल, मीना दुबे, निशा यादव, कल्पना श्रीवास्तव, उमा साहू, उपमा साहू, सरिता खरे, मनीषा तिवारी, अंकिता पाराशर, हेमलता तिवारी, सुधा श्रीवास्तव, वीणा श्रीवास्तव, सुनीता शुक्ला, विनीता शर्मा, शिवांगी शर्मा, सुनीता पांडे, अरुणा सिंगारे, साधना साहू, नीता नेमा, अर्चना चौरसिया, मोहनी शुक्ला, अमिता सिसोदिया, कीर्ति शुक्ला, कविता विजेंद्र भार्गव, सिमरन झाम, हीरा साहू, कविता भार्गव, भारती सरवरिया, बबिता सूर्यवंशी, रेणुका तिवारी, अन्नु मिश्रा, दीपिका यादव, निर्मला पांडे, नीलू पांडे, पुष्पा दुबे, सविता यदुवंशी, अर्पिता शुक्ला, मीना जखोटिया, शिवानी दुबे, शीला पांडे, माया वंदेवार, लीला बिजोलिया, जया चौरसिया सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया।
त्रिशक्ति राष्ट्रीय मंच को मिली बधाइयाँ
त्रिशक्ति राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित इस सफल कार्यक्रम के लिए सभी आयोजकों और सहभागियों को समाज के विभिन्न वर्गों से शुभकामनाएँ और बधाइयाँ प्राप्त हुईं। महिलाओं ने इस आयोजन को सौभाग्य और भक्ति से परिपूर्ण बताते हुए भविष्य में और भी ऐसे कार्यक्रमों की उम्मीद जताई।