तामिया को मिली मोबाइल मेडिकल यूनिट, हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
तामिया: प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जन मन) के तहत तामिया क्षेत्र को मोबाइल मेडिकल यूनिट की सौगात मिली है। यह यूनिट जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। मंगलवार को जनपद अध्यक्ष तुलसा परतेती एवं भाजपा महामंत्री दुर्गेश सलामे ने हरी झंडी दिखाकर इस यूनिट को रवाना किया।
निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं की मिलेगी सुविधा
मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से क्षेत्र के ग्रामीण और आदिवासी समुदाय को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, जांच एवं उपचार सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसमें प्रमुख रूप से –
टीकाकरण एवं आयुष्मान पंजीकरण
सिकल सेल एवं टीबी की जांच
गर्भवती महिलाओं और मातृत्व स्वास्थ्य सेवाएं
गैर-संचारी रोगों जैसे मधुमेह (शुगर), उच्च रक्तचाप (बीपी) की जांच एवं उपचार
मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग
एनीमिया जांच एवं उपचार
योग्य चिकित्सा दल करेगा क्षेत्रीय भ्रमण
इस मोबाइल मेडिकल यूनिट में मेडिकल ऑफिसर, फिजियोथेरेपिस्ट, लैब टेक्नीशियन एवं नर्सिंग स्टाफ तैनात रहेंगे, जो नियमित रूप से विभिन्न गाँवों में जाकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे। इस पहल से दूर-दराज के ग्रामीणों को बिना किसी परेशानी के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकेंगी।
जनप्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य विभाग की मौजूदगी
मोबाइल मेडिकल यूनिट के शुभारंभ के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता हजारी साहू, वतन उपाध्याय, विनोद अग्रवाल, गोपाल साहू, किरण वाजपेई, नीलेश डेहरिया एवं भाजपा युवा नेता आकाश मंडराह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
आदिवासी समुदाय को मिलेगा बड़ा लाभ
मोबाइल मेडिकल यूनिट का उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं को ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों तक पहुँचाना है, जिससे क्षेत्र के नागरिकों को समय पर बीमारी की पहचान और इलाज मिल सके। इस पहल से तामिया एवं आसपास के गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर बेहतर होगा और लोग गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रह सकेंगे।