जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता छिन्दवाड़ा/05 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री दुधारु पशु प्रदाय योजन के अंतर्गत आज विकासखंड जुन्नारदेव के ग्राम माली में दुधारु पशुओं के लिए दूध बढ़ाने हेतु औषधि वितरित की गई।
इस अवसर पर जनजातीय मंत्री परिषद सदस्य मध्यप्रदेश उर्मिला भारती की उपस्थिति में 27 हितग्राहियों को औषधि वितरित की गई। तामिया विकासखंड के तीन हितग्राहियों को पूर्व में ही औषधियां वितरित की जा चुकी हैं। कार्यक्रम में ग्राम माली, पटनिया, विलावर, कौआझिरी, डुंगरिया, पनारा, जडेलाढाना, झोत, काकरीमुनडी के भारिया जनजाति के पशु पालक उपस्थित हुए। इस दौरान उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा दुधारु पशुओं को ठंड में किस प्रकार रखना है एवं दूध बढ़ाने के लिए क्या-क्या कार्यवाही करना है की विस्तृत जानकारी दी गई। उप संचालक डॉ.पक्षवार के साथ डॉ.संजय शर्मा, मेहेश सुलकिया, आर.के.बनसोडे, राजकुमार एवं अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे ।

