छात्रावास भवन बनने से आदिवासी विद्यार्थियों को मिलेगी अच्छी शिक्षा और आवास की सुविधा
छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के लिए जनजाति कार्य विभाग द्वारा 10 शासकीय आदिवासी उत्कृष्ट छात्रावास की स्वीकृति प्रदान की गई है। अब शीघ्र ही 40 करोड़ 40 लाख की लागत से सीनियर बालक उत्कृष्ट छात्रावास भवन का निर्माण प्रारंभ होगा।छात्रावास भवन की स्वीकृति प्रदान करने पर सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी और जनजाति कार्य विभाग मंत्री डॉक्टर कुंवर विजय शाह जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे आदिवासी विद्यार्थियों को भोजन आवास और अच्छी शिक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी।
सांसद के प्रयासों से स्वीकृत हुए शासकीय आदिवासी सीनियर बालक उत्कृष्ट छात्रावासों में शासकीय आदिवासी सीनियर बालक उत्कृष्ट छात्रावास हर्रई 4 करोड़ 4 लाख, शासकीय आदिवासी सीनियर बालक उत्कृष्ट छात्रावास खमरा 4 करोड़ 4 लाख, शासकीय आदिवासी सीनियर बालक उत्कृष्ट छात्रावास बिछुआ 4 करोड़ 4 लाख, शासकीय आदिवासी सीनियर बालक उत्कृष्ट छात्रावास गोप 4 करोड़ 4 लाख, शासकीय आदिवासी सीनियर बालक उत्कृष्ट छात्रावास कुर्सीढाना 4 करोड़ 4 लाख, शासकीय आदिवासी सीनियर बालक उत्कृष्ट छात्रावास तामिया 4 करोड़ 4 लाख, शासकीय आदिवासी सीनियर बालक उत्कृष्ट छात्रावास चौरई 4 करोड़ 4 लाख, शासकीय आदिवासी सीनियर बालक उत्कृष्ट छात्रावास पगारा 4 करोड़ 4 लाख, शासकीय आदिवासी सीनियर बालक उत्कृष्ट छात्रावास पांढुर्णा 4 करोड़ 4 लाख, शासकीय आदिवासी सीनियर बालक उत्कृष्ट छात्रावास छिंदवाड़ा 4 करोड़ 4 लाख शामिल हैं।

