जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता तुमडा,।ग्राम पंचायत तुमडा में आज मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत के सभी निवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किए।
शिविर में ग्राम पंचायत के उपाध्यक्ष गोवर्धन यदुवंशी, सरपंच सुखदास धुर्वे, सचिव हंसलाल यदुवंशी, उप सरपंच चिंता वाडिवा, रोजगार सहायक भागलाल, और मोबिलाइज सावित्री सहित सभी मेट उपस्थित रहे।
शिविर का मुख्य उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुँचाना और योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान करना था। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने भाग लेकर योजनाओं का लाभ उठाया और अपने आवेदन पत्र जमा किए।
यह शिविर ग्राम पंचायत के विकास और ग्रामीणों के हित के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान भी किया गया और उन्हें योजनाओं के तहत सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।

