जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुड़ी अंबाडा चौकी के ग्राम मोरकुंड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ग्राम निवासी अनिल सरेयाम (29 वर्ष), पिता तरवन सरेयाम, मंगलवार रात अपने खेत में पानी बगाने गए थे। खेत में मनरेगा योजना के तहत बने कुएं में गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। चौकी प्रभारी मिथुन ओसारी, आरक्षक योगेश जांगले और सैनिक दिलीप बाथरे ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सीएससी जुन्नारदेव भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कुएं और अन्य खतरनाक स्थानों पर सुरक्षा उपाय किए जाएं।जुन्नारदेव थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में पूरी कार्रवाई पूरी की गई।

