विधायक शाह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
हर्रई। भारतीय किसान मित्र और किसान दीदी संघ, मध्य प्रदेश की हर्रई ब्लॉक शाखा के अध्यक्ष गणेश परतेती, उपाध्यक्ष सीताराम मर्शकोले, सचिव रामकुमार उईके सहित सभी किसान मित्रों और दीदियों ने अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह से मुलाकात की।
संघ ने बताया कि आदिवासी अंचल हर्रई के ग्रामों में 15 वर्षों से भारत सरकार की आत्मा परियोजना के तहत कृषि विभाग में सेवा दे रहे 88 किसान मित्र और दीदी को वर्ष 2019 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा सेवा से हटा दिया गया था।
किसान मित्र और दीदियां ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे किसानों को समय पर खाद, बीज और योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराते हैं, जिससे बेहतरीन कृषि उत्पादन और किसानों के आर्थिक विकास में मदद मिलती है।
किसान मित्र दीदी संघ के निवेदन पर विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हटाए गए किसान मित्रों और दीदियों की बहाली का अनुरोध किया है।

