छिंदवाड़ा। थाना माहुलझिर क्षेत्र के झिरपा बस स्टैंड के पास एक अज्ञात कार ने स्कूल जा रही छात्रा को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डायल-112/100 की टीम मौके पर पहुंची और घायल छात्रा को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम, भोपाल को दिनांक 10 फरवरी 2025 को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद माहुलझिर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को तत्काल मौके पर भेजा गया।
डायल-112/100 की टीम, जिसमें प्रधान आरक्षक नरेश, आरक्षक नीरज ठाकुर, पायलेट संजय चौबे और राजा नरवरे शामिल थे, ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल छात्रा को प्राथमिक उपचार दिया और तुरंत एफआरवी वाहन से सिविल अस्पताल पिपरिया ले जाकर भर्ती कराया। फिलहाल छात्रा का इलाज जारी है।
पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।