पांढुर्णा। मीडिया संगठन मध्यप्रदेश, जिला पांढुर्णा द्वारा नव वर्ष 2025 के वार्षिक कैलेंडर का भव्य विमोचन समारोह आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री गयाप्रसाद सोनी, संभागीय अध्यक्ष श्री राम ठाकरे एवं जिला अध्यक्ष श्री गौरव जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम के दौरान संगठन की टीम ने आगामी वर्ष के लिए अपनी योजनाओं और संकल्पों पर चर्चा की। वक्ताओं ने मीडिया संगठन की भूमिका और समाज में उसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। कैलेंडर विमोचन के
इस अवसर पर सभी सदस्यों और गणमान्य नागरिकों ने संगठन को शुभकामनाएं दीं।मीडिया संगठन के इस प्रयास से समाज को जागरूकता और सामूहिक संगठन शक्ति का संदेश मिला। इस ऐतिहासिक अवसर पर सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने संगठन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।