आठनेर। आठनेर विकासखंड की ग्राम पंचायत बाकुडमें 3 फरवरी 2025 दिन सोमवार से प्रारंभ हो रहे श्री विष्णु महायज्ञ की तैयारी पूर्ण हो गई है
और आज अयोध्या निवासी श्री रामनिवास दास महाराज जी का आगमन बाकुड़ में हो गया है
उन्हीं के साथ यज्ञ आचार्य पंडित कृष्णा पांडे जी प्रवक्ता अंबुज दास जी महाराज रामायणी प्रवक्ता मानस कोकिला जया देवी प्रवक्ता सुश्री आरती दीदी वैष्णव इन सभी अतिथियों का बाकूड की पावन भूमि पर बाकूड वासियों ने पुष्प वर्षा कर सभी का स्वागत किया और कल की तैयारी का महाराज श्री रामनिवास दास जी ने जायजा लेकर यज्ञशाला का भ्रमण एवं सामग्रियों का जायजा बाकुड़ वासियो के साथ लिया और खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जैसा बताया गया था उसी अनुसार आप लोगों ने जो यज्ञशाला का निर्माण एवं हवन कुंडों का निर्माण किया है यह बहुत ही प्रश प्रशंसनीय कार्य है
श्री राम निवास दास महाराज जी की इस खुशी के क्षण के साक्षी बाकुड़ वासियों ने उनका हृदय से स्वागत किया और सभी ने उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया ज्ञात रहे कि कल 3 फरवरी 2025 दिन सोमवार को सुबह 10:00 बजे से कलश यात्रा का कार्यक्रम होगा जो बाकूड के सभी चौक चौराहा मोहल्लो से होते हुए यह यात्रा सभी बाकुड़ वासियो के द्वारा सारे कार्य बंद रख कल सभी इस कलश यात्रा में उपस्थित रहकर महाराज श्री का आशीर्वाद लेंगे और यज्ञ को प्रारंभ करने में महाराज श्री द्वारा बताए गए कार्यों मेंसभी लोग सहयोग करेंगे उक्त जानकारी देते हुए डॉक्टर विद्यानंद वागद्वे ने बताया कि कल बांकुडग्राम में सभी अपने-अपने कार्य बंद रख कलश यात्रा एवं सभी लोग यज्ञ स्थल पर ही रहेंगे और अपनी सेवाएं देंगे और महाराज श्री से आशीर्वाद लेकर 4 तारीख से यज्ञ पूजन सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक प्रति दिवस होगा सभी लोग कल से प्रारंभ हो रहे श्री विष्णु महायज्ञ में सभी सह परिवार सादर आमंत्रित है