✍️जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
आठनेर। 16 फरवरी 2025 दिन रविवार को वैष्णवी स्कूल प्रांगण में किराड़ समाज के जिला सम्मेलन में जिला किराड समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष आठनेर जनपद के पूर्व अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता कमल पटेल धाकड़ में किराड समाज के जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि किराड समाज अपनी किराड़ी भाषा भूल रहा है
वह अपनी इस भाषा को अपने घरों में जरूर बोलें और अपने बच्चों को अपनी आने वाली पिडियो को अपनी मातृभाषा किराड़ी भाषा जिसमें अपनत्व है अपनापन है इस भाषा का हमेशा अपने घरों में अपनों से मिलने वालों से अपनी भाषा में ही बोलचाल और बात करनी चाहिए
और अपनी भाषा को हमेशा बिना डरे बिना झिझक के अपनी भाषा से अपनों से बात करें यही किराड़ समाज की परंपरा है
अपनी भाषा का आजकल उपयोग कम हो रहा है अपन हिंदी भाषी बन रहे हैं पढ़ाई लिखाई अच्छी चीज है जो अपनी जगह है परंतु अपनी मातृभाषा को अपनी पीढ़ी को भूलने नहीं देना है सारी भाषा है सीखे कोई दिक्कत नहीं पर अपनी किराड़ी भाषा अपना बच्चा अपने आने वाली पीढ़ी को अपनी किराड़ी भाषा आना बहुत जरूरी है

