✍️जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
राष्ट्रीय रविदास परिषद की ओर से ग्राम खैरी तायगाव में गुरु रविदास महाराज की जयंती का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय रविदास परिषद के महासचिव डॉक्टर चंद्रशेखर चांदेकर,जय भीम सेना छिंदवाड़ा के अध्यक्ष श्री शिवम पहाड़े, बहुत देशीय सामाजिक संस्था अध्यक्ष महाराष्ट्र के भगवान जी चांदेकर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे विशेष अतिथि के रूप में नरेंद्र जी पाटिल भारतीय बौद्ध महासभा ,दिनकर पातूरकर अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति, नीलम जी खडसे अन्नाभाऊ साठे विचार मंच ,शेसरावजी परतेति कोईतुर गोंडवाना महासभा एवं सदाशिव परतेति उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता चांदेकरसाहब इन्होंने अपने अध्यक्षीय से भाषण में कहा कि रविदास महाराज का आंदोलन हमारे आजादी का आंदोलन था एवं संपूर्ण बहुजन समाज के लिए था उन्होंने समाज को आगे बढ़ाने के लिए 5 पॉइंट कार्यक्रम रखा कार्यक्रम के उद्घाटक शिवम जी पहाड़ेजी ने बहुजन समाज पर हो रहै अन्याय अत्याचार पर चर्चा कि और किस रीती से हम लोग संगठित होकर समाज को आगे बढ़ा सकते हैं इस विषय पर चर्चा की भगवान चांदेकर ने रविदास महाराज के जन्म से लेकर उनके सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया और बाहर से आए सभी अतिथि गणों ने रविदास महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र जी सोनकर एवं हेमराज जी तांडेकर इन्होंने किया और समापनीय भाषण सत्यशोधक समाज के कृष्णा पहाड़े इन्होंने किया इस कार्यक्रम में सभी जाति वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अंत में सभी की भोजन की भी व्यवस्था की गई

