✍️जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
छिन्दवाडा/06 फरवरी 2025/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में जिले के नगरीय निकायों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी नगरीय निकायों के प्रमुख मुद्दों और योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। इनमें निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना, राजस्व वसूली, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन और सी.एम. हेल्पलाइन जैसे प्रमुख बिंदु शामिल थे। बैठक में आयुक्त नगर निगम छिंदवाड़ा सी.पी. राय, नगर निगम छिंदवाड़ा के कार्यपालन यंत्री ईश्वर चंदेली, सभी निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी और उपयंत्री उपस्थित रहे।
राजस्व वसूली पर की सराहना - राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए कलेक्टर सिंह ने जनवरी माह में सभी नगरीय निकायों के बेहतर प्रदर्शन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस महीने राजस्व वसूली में वृद्धि दर्ज की गई है, जो सराहनीय है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसी तरह सख्ती से राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बड़े बकायेदारों के खिलाफ कुर्की जैसी सख्त कार्रवाई करने के भी आदेश दिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा- प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में पिछली बैठक में तय किए गए लक्ष्य को प्राप्त न करने वाले नगरीय निकायों पर नाराजगी व्यक्त की। नगर परिषद हर्रई, चांदामेटा और जुन्नारदेव के सीएमओ को लक्ष्य पूरा न करने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जब तक संबंधित सीएमओ 90% लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते तब तक उनका वेतन जारी नहीं किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण कार्य को प्राथमिकता देने और पात्र लाभार्थियों को शीघ्र लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष जोर- बैठक में कलेक्टर सिंह ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे सभी निर्माण कार्य तय मानकों के अनुसार और समय सीमा के भीतर पूरे होने चाहिए। निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए।
स्वच्छता और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन पर भी चर्चा- बैठक में स्वच्छ भारत मिशन और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी नगरीय निकायों को स्वच्छता अभियान में जनभागीदारी सुनिश्चित करने और मिशन के तहत चल रही योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करने को कहा है।