नगर सेठानी माता मंदिर में त्रिशूल शक्ति की हुई पूजा अर्चना
रामलीला मंडल के सभी भक्तों ने मां जगतजननी से लिया आशीर्वाद
आठनेर आठनेर नगर के नवयुवक रामलीला मंडल ने आज त्रिशूल शक्ति का नगर भ्रमण किया एवं भक्तों के निवास पर जाकर त्रिशूल शक्ति की सभी ने पूजा अर्चना की और नवयुवक रामलीला मंडल के सभी सदस्य अंबा मंदिर जगत जननी के दरबार पहुंचे और नगर सेठानी माता मंदिर में सभी ने त्रिशूल शक्ति रखकर मां जगत जननी से आशीर्वाद लिया
और पचमढ़ी के लिए रामलीला मंडल रवाना हुआ इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष विनय जीत पूरे के निज निवास पर त्रिशूल शक्ति पहुंची और उन्होंनेसह परिवार त्रिशूल शक्ति की पूजा अर्चना की और रामलीला मंडल के सभी सदस्यों का उन्होंने तिलक लगाकर स्वागत किया
और भगवान शंकर के धाम पचमढ़ी के लिए रामलीला मंडल को रवाना किया रामलीला मंडल के सदस्यों में राजू रूर पूरे गुड्डू बसंतपुरे मुन्ना आजाद दुर्गेश आजाद तिलकचंद लहरपुरे विनय जीतपुरे सहित सैकड़ो कार्यकर्ता रामलीला मंडल के सभी सदस्य गण इस यात्रा में मंडल के साथ पचमढ़ी के लिए रवाना हुए
इस अवसर पर तिलक चंद लहरपुरे ने मां जगत जननी जगदंबा से पूरे मंडल के सभी सदस्यों को सह कुशल यात्रा से वापस आने का मां अंबा से आशीर्वाद लिया

