भंडारा प्रसादी का हुआ आयोजन
आठनेर। नगर के भैंसदेही मुलताई रोड पर भंवरकप नागदेव मंदिर के प्रांगण में रिद्धि सिद्धि के दाता श्री गणेश जी महाराज की प्रतिमा आज वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापित हुई
इस संबंध में पंडित संजय जोशी द्वारा विधि विधान पूर्वक भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का पंचामृत से जलाभिषेक एवं पूजन पाठ करके संपूर्ण वैदिक रीति रिवाज के अनुसार भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा को नागदेव मंदिर में स्थापित की गई
नागदेव मंदिर के महंत वामन बाबा एवं घोरसेपरिवार के द्वारा हवन पूजन के साथ एवं विधि विधान पूर्वक स्थापना श्री गणेश जी की गई है
इस संबंध में नागदेव मंदिर के महंत वामन बाबा ने बताया कि गणेश जी की प्रतिमा मंदिर के मुख्य द्वार पर स्थापित की गई है और यह मंदिर गणेश जी के लिए प्रथम स्थान उन्हें दिया गया है उनकी पूजा अर्चना के बाद नागदेव मंदिर के अंदर प्रवेश कर भक्तगण नाग देवता गौ माता शिवलिंग आदि के दर्शन इस मंदिर में सभी को हो सकेंगे
इस आयोजन के अवसर पर भंडारा प्रसादी का भी आयोजन घोरसे परिवार द्वारा किया गया था वामन बाबा ने बताया कि भक्तों की सुबह से ही इस प्रतिमा स्थापना में सभी लोग आए और सभी ने भगवान श्री गणेश से आशीर्वाद लिया और भंडारा पर शादी ग्रहण कर अपना जीवन धन्य किया

