बडकुही । नगर पंचायत बड़कुही के वार्ड नंबर 13, पुरानी बस्ती में वैष्णवी महिला मंडल के तत्वावधान में तीन दिवसीय शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं भंडारे का आयोजन किया गया। धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और भक्तिभाव से पूजन-अर्चन किया।
कार्यक्रम के पहले दिन विधिवत पूजन एवं जलाभिषेक के साथ शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। दूसरे दिन भव्य हवन-पूजन और संध्या आरती का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अंतिम दिन महाआरती एवं भंडारा प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस धार्मिक अनुष्ठान में नगर के गणमान्य नागरिकों, महिलाओं एवं भक्तों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। महिला मंडल की सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई। आयोजन समिति ने बताया कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज में आध्यात्मिकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।