नवेगांव, 04 फरवरी 2025 – वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना नवेगांव पुलिस ने सट्टा और जुआ के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में दो आरोपी सट्टा खिलाते और चार आरोपी जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़े गए।
सट्टा पर कार्रवाई
पुलिस ने ग्राम भतोडिया खुर्द में दबिश देकर दो लोगों को सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया:
कपिल साहू (43) – प्रकाश साहू की किराने की दुकान के पीछे सट्टा पर्ची लिखते हुए पकड़ा गया। उसके पास से ₹1120 जब्त किए गए।
सूरज मवासी (25) – चिंटूलाल राजवंशी की चाय की दुकान के पास सट्टा पर्ची लिखते हुए पकड़ा गया। उसके पास से ₹470 बरामद हुए।
इन दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जुआ पर कार्रवाई
ग्राम डोडासेमर के जंगल में पुलिस ने छापा मारकर चार लोगों को रुपये-पैसों पर जुआ खेलते हुए पकड़ा:
1. रामखिलावन भन्नारे (32), ग्राम कोठार
2. आशाराम महेलवंशी (35), ग्राम कोठार
3. सेवकराम विश्वकर्मा (45), ग्राम कटकुही
4. माधव मवासी (36), निवासी दमुआ
इन आरोपियों के पास से ₹1150 नगद व ताश की गड्डी बरामद की गई। पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस पूरी कार्रवाई को थाना प्रभारी उपनिरीक्षक महेन्द्र शाक्य के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। उनकी टीम में सहायक उपनिरीक्षक लखनलाल सरयाम, प्रधान आरक्षक शिवनाथ कालभोर, सीताराम नरे, आरक्षक रामकिशोर धुर्वे, श्यामलाल कारोचे और रूमन सिंह मेरावी शामिल थे।
थाना नवेगांव पुलिस द्वारा सट्टा और जुआ जैसी अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे।