जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
जुन्नारदेव छिन्दवाड़ा/ 04 फरवरी 2025/ महाशिवरात्रि पर्व पर आगामी फरवरी माह में महादेव मेला के दृष्टिगत अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी छिंदवाड़ा श्री मनोज तेहनगुरिया द्वारा महादेव मेले के यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये किराया सूची तैयार की गई है जिसके अनुसार उन्होंने बताया कि पांढुर्णा से भूराभगत की दूरी 180 कि.मी. के लिये किराया 225 रूपये, मोरडोंगरी से भूराभगत की दूरी 175 कि.मी. के लिये किराया 219 रूपये, सिवनी से भूराभगत की दूरी 169 कि.मी. के लिये किराया 211 रूपये, राजना से भूराभगत की दूरी 165 कि.मी. के लिये किराया 206 रूपये, पिपला से भूराभगत की दूरी 152 कि.मी. के लिये किराया 190 रूपये, हनुमान मंदिर से भूराभगत की दूरी 146 कि.मी. के लिये किराया 182 रूपये, सौंसर से भूराभगत की दूरी 139 कि.मी. के लिये किराया 174 रूपये, रामाकोना से भूराभगत की दूरी 128 कि.मी. के लिये किराया 160 रूपये, आमला से भूराभगत की दूरी 123 कि.मी. के लिये किराया 154 रूपये, सिल्लेवानी से भूराभगत की दूरी 114 कि.मी. के लिये किराया 142 रूपये, उमरानाला से भूराभगत की दूरी 106 कि.मी. के लिये किराया 132 रूपये, चिखली से भूराभगत की दूरी 99 कि.मी. के लिये किराया 124 रूपये, लिंगा से भूराभगत की दूरी 93 कि.मी. के लिये किराया 116 रूपये, छिंदवाड़ा से भूराभगत की दूरी 83 कि.मी. के लिये किराया 104 रूपये, गांगीवाड़ा से भूराभगत की दूरी 73 कि.मी. के लिये किराया 91 रूपये, परासिया से भूराभगत की दूरी 56 कि.मी. के लिये किराया 70 रूपये, न्यूटन से भूराभगत की दूरी 51 कि.मी. के लिये किराया 64 रूपये, लहगड़ुआ से भूराभगत की दूरी 41 कि.मी. के लिये किराया 51 रूपये, बिजोरी से भूराभगत की दूरी 32 कि.मी. के लिये किराया 40 रूपये, तामिया से भूराभगत की दूरी 27 कि.मी. के लिये किराया 34 रूपये एवं कॅुंआबादला से भूराभगत की दूरी 18 कि.मी. के लिये किराया 22 रूपये निर्धारित किया गया है।