जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
छिन्दवाड़ा/04 फरवरी 2025/ आगामी फरवरी माह में होने वाले महादेव मेले के अंतर्गत यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये आज सभी बस संचालकों की बैठक कार्यालय अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी छिंदवाड़ा में आयोजित की गई।
बैठक में सभी बस संचालकों को यह निर्देशित किया गया कि सभी यात्री वाहनों का संचालन परमिट लेकर ही किया जाये। साथ ही ड्राइवरों को नियंत्रित गति में वाहन चलाने, वाहन चलाते समय नशा न करने एवं मोबाईल फोन पर बात न करने के निर्देश भी दिये गये। यात्रियों से अधिक किराया लिये जाने तथा बैठक क्षमता से अधिक यात्रियों के परिवहन की शिकायत प्राप्त होती है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। बस संचालकों को यह भी निर्देशित किया गया कि भूराभगत मेले के लिये जाने वाली यात्री बसों के स्टैंड पर सभी बस संचालक आपसी समन्वय बनायेंगे तथा यात्री बसों के क्रम का व्यवस्थित निर्धारण करेंगे, जिससे अस्वस्थ व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा को रोका जा सके। बस संचालकों को सड़क सुरक्षा समिति जिला छिंदवाड़ा द्वारा लिये गये इस निर्णय से भी अवगत कराया गया कि शहर में यात्री बसों को जगह-जगह नहीं रोका जायेगा अन्यथा ऐसी यात्री बसों के परमिट एवं ड्राइवर के लायसेंस निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी। सभी बस ऑपरेटरों द्वारा इसके संबंध में सहमति व्यक्त की गई तथा चालक/परिचालकों को इन निर्देशों से अवगत कराने का आश्वासन दिया गया।