जुन्नारदेव ----- नगर के वार्ड क्रमांक 1 में स्थित मोक्ष धाम में शिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को शिवलिंग स्थापित कर महा अभिषेक एवं पूजन अर्चन हवन का कार्यक्रम संपन्न किया गया इस दौरान नगर पालिका सीएमओ नेहा धुर्वे सहित नपा कर्मचारी एवं नितेश टांडेकर पवन साहू विक्की टांडेकर मुकेश बरखाने संदीप मंडवार मनीष बरखाने दिनेश मंडवार राजा अहिरवार हिमांशु टांडेकर चंचलेश मंडवार एवं समस्त वार्ड वासी उपस्थित रहे। पूजन अर्चन उपरांत प्रसाद एवं भंडारे का वितरण भी किया गया।
वार्ड क्रमांक एक मोक्ष धाम में किया गया शिवलिंग का महाअभिषेक
February 28, 2025
0
वार्ड क्रमांक एक मोक्ष धाम में किया गया शिवलिंग का महाअभिषेक
Tags

