खतरा बना रहे पेड़ की टहनी को कटवायें बिजली की तार पर झूल रहा था पेड़
मंडल अध्यक्ष की सहृदयता पर मुस्लिम वर्ग ने माना आभार
✍️जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
जुन्नारदेव------समाज के अंतिम कड़ी के व्यक्ति को सहायता देने की प्रतिबद्धता को निभाने की इस परंपरा का निर्वहन मंडल अध्यक्ष के द्वारा किया गया। नगर के वार्ड क्रमांक 16 में स्थित मस्जिद के सामने एक जर्जर हो चुका पेड़ की टहनी विद्युत पोल से निकली वायर पर झूल रही थी। इसको लेकर स्थानी रहवायो में खासी चिंता थी कि किसी भी दिन कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इसका संज्ञान मिलने पर मंडल भाजपा अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी के द्वारा स्वविवेक से पहल करते हुए विद्युत विभाग एवं नपा विभाग के अमले को बुलवाकर तत्काल ही इस टहनी को कटवा दिया गया, जिससे भविष्य में होने वाली किसी भी दुर्घटना को टाल दिया गया है। इस अभियान में वार्ड पार्षद उर्मिला अमरवंशी, बिजली विभाग के ठेकेदार बिट्टू जावा, लाइन वन वर्मा जी, वार्ड निवासी इमरोज़ खान सहित अन्य लोग शामिल थे। मंडल भाजपा अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी की इस पहला हेतु मुस्लिम वर्ग के द्वारा उन्हें शुक्रिया अदा कहा गया।

