अपने हाथों से निर्मित शिवलिंग का होगा अभिषेक
नगर के विजय पांडे ने तैयार किया आकर्षक शिवलिंग
जुन्नारदेव। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर के शिव भक्त श्रद्धा और उत्साह के साथ शिवजी की आराधना में लीन नजर आ रहे हैं। वार्ड क्रमांक 4 के शिव भक्त विजय पांडे द्वारा अपने हाथों से एक आकर्षक शिवलिंग का निर्माण किया गया है, जिसका अभिषेक वे बुधवार को सहपरिवार एवं वार्डवासियों के साथ विधि-विधान से करेंगे।
विजय पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि यह उनका लगातार तीसरा वर्ष है, जब वे अपने हाथों से शिवलिंग का निर्माण कर रहे हैं। वे हर वर्ष महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर अपने परिवार, मित्रों एवं वार्डवासियों के साथ मिलकर शिवलिंग का अभिषेक करते हैं।
स्थानीय श्रद्धालुओं के बीच इस अनूठी पहल को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। शिवरात्रि से पूर्व भक्तजनों में विशेष श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना हुआ है। शिवलिंग के अभिषेक के दौरान वार्डवासियों द्वारा भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठान भी किए जाएंगे।
"हर हर महादेव" के जयघोष से गूंजेगा नगर
बुधवार को होने वाले शिवलिंग अभिषेक में बड़ी संख्या में भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है। श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना कर सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। महाशिवरात्रि के अवसर पर नगरभर में भक्तिभाव और उल्लास का माहौल बना हुआ है।– संवाददाता

