छिंदवाड़ा। पुलिस अधीक्षक श्री अजय पाण्डेय, अति. पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री रवीन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी सिंगोडी थाना अमरवाड़ा पुलिस ने अवैध गौ-तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
दिनांक 01 मार्च 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति अमरवाड़ा से नागपुर की ओर अवैध रूप से भैंसों का परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दो वाहनों को रोका।
वाहनों से कुल 13 भैंस बरामद
पिकअप वाहन (MP-28-G-4185) से 08 भैंस
छोटा हाथी (MP-28-G-5030) से 05 भैंस
आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज
अमरवाड़ा थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है:
अप. क्र. 161/2025 – धारा 11 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 11 (घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम
अप. क्र. 162/2025 – धारा 11 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 11 (घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम
5 बी.एन.एस. अधिनियम
गिरफ्तार आरोपी:
1. सुशील पिता राजाराम डेहरिया (32 वर्ष), ग्राम चिमौआ, चौकी सिंगोडी
2. अजय पिता लेखराम सल्लाम (26 वर्ष), परतला, थाना देहात, छिंदवाड़ा
3. अलीम कुरैशी पिता शौकत कुरैशी (44 वर्ष), आनंद नगर, सोनपुर रोड, बैल बाजार, छिंदवाड़ा
पुलिस टीम:
चौकी प्रभारी सिंगोडी उपनिरीक्षक पंकज राय के नेतृत्व में प्रआर 486 रामदयाल, आर 77 आयुष, आर 763 इकलेश, आर 573 पीयुष, महिला आर 532 दिव्या ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस ने जब्त किए गए पशुओं को सुरक्षित गौशाला भेज दिया है। आगे की जांच जारी है।

