पूर्व राज्यपाल - छतीसगढ़ एवं मणिपुर माननीय अनुसुइया उइके जी के हस्ते हुआ महिला दिवस पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.रश्मि पवन नेमा का सम्मान
छिन्दवाड़ा जिले के नाम एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है जिले की जानी मानी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि पवन नेमा का चयन 10वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य 2024-25 मे उत्कृष्ठ शोध पत्र प्रस्तुतीकरण के लिये सम्मानित किया है अंतर्राष्ट्रीय स्तर मे “बंधत्व एवम जन्मजात विकृति से बचाव हेतु बीज संस्कार ” जेसे वैश्विक स्तरीय विषय का चयन कर आयुर्वेद के क्षेत्र मे बड़ी उपलब्धि हासिल की है जिसमे छिन्दवाड़ा से आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि पवन नेमा का चयन हुआ है | योग प्रशिक्षक डॉ.पवन नेमा सहित जिले के आयुर्वेद जगत ने डॉ.रश्मि नेमा को इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं डॉ. रश्मि नेमा ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय परिवार और गुरुजनो के मार्गदर्शन को दिया है |

