जुन्नारदेव – नगर के वार्ड क्रमांक 6 निवासी मुकेश कंदेले एवं उमेश कंदेले ने अपनी माता की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर धार्मिक एवं सामाजिक सेवा कार्यों का आयोजन किया। इस अवसर पर उनके निवास पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसे सुरेश बोरकर मित्र मंडली द्वारा संपन्न कराया गया।
परिवार द्वारा घर के परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। उन्होंने बताया कि वे पिछले 25 वर्षों से अपने माता-पिता की पुण्यतिथि पर धार्मिक अनुष्ठान, पौधारोपण एवं अन्य सामाजिक कार्यों का आयोजन करते आ रहे हैं।
इस पुनीत अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक, स्वजातीय बंधु एवं परिवारजन उपस्थित रहे।

