कक्षा 9वी एवं 11वीं के परीक्षा परिणाम घोषित
 |
|
नगर के शासकीय श्री नंदलाल सूद उत्कृष्ट विद्यालय जुन्नारदेव में कक्षा 9वी एवं 11वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए जिसमें कक्षा 9वी का परीक्षा परिणाम 82% तथा कक्षा ग्यारहवीं का परीक्षा परिणाम 94% रहा कक्षा 9वी में छात्रा योगिता साहू ने 90.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया छात्रा सुरभि यादव ने 88.4% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान छात्रा वैष्णवी शेल्के ने 87.2% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया वही कक्षा ग्यारहवीं में गणित विषय के छात्र शिवम धंडोरे ने 82.2% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया छात्रा ललिता यदुवंशी ने 76% प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान छात्रा महक इवनाती और आयुषी सोनी ने 75.8% अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर विद्यालय प्राचार्य सी एस दीक्षित द्वारा बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई एवं उत्कृष्ट परिणाम वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्राचार्य सी एस दीक्षित वरिष्ठ शिक्षिका वर्षा बंदेवार शिक्षक अनुरोध शर्मा मनोज शर्मा शिक्षिका अलका तेलंग अनीता वर्मा आशा डेहरिया सहित समस्त विद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की ।
*1 अप्रैल से शुरू हो रहा है सत्र की कार्ययोजना प्राचार्य ने विद्यार्थियों और पालकों के साथ साझा की*
1 अप्रैल से शुरू हो रहे सत्र के लिए सभी विद्यार्थियों को अप्रैल माह की कार्ययोजना प्राचार्य महोदय द्वारा बताई गई । इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ उनके पालकगण भी उपस्थित रहे । विद्यार्थियों के साथ उनके पालकों को समझाइस देते हुए प्राचार्य महोदय ने बताया कि अप्रैल माह में एक तारीख से ही नियमित कक्षाएं प्रारंभ हो जाएगी और अप्रैल माह का कोर्स भी इस महीने पूर्ण किया जावेगा इसलिए विद्यार्थी यह न सोचें की गर्मियों की छुट्टियां लग गई है और स्कूल अब नहीं लगेंगे सभीविद्यार्थी 1 अप्रैल से नियमित स्कूल आए और मन लगाकर पढ़ाई करें । कक्षा दसवीं और बारहवीं में सभी विद्यार्थियों को बेहतर परीक्षा फल देने हैं इसके लिए सतत प्रयासों की आवश्यकता रहेगी ।